भीलवाड़ा ज‍िले में कई बरसात, ओले भी गि‍रे

भीलवाड़ा ज‍िले में कई बरसात, ओले भी गि‍रे
X

भीलवाड़ा।  शनिवार सुबह मौसम में बड़ा बदलाव नजर आया। इससे ठंडक का एहसास हुआ । और दिनभर बादल छाए रहे। बीती देर रात भी जिले में कुछ स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी हुई थी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। भीलवाड़ा जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी ग‍िरे जि‍ससे फसलों को नुकसान संभावना है । सरसों,चना, जौ,जीरा आदि फसलों की कटाई की जा रही हैं अगर ऐसे समय में तेज़ बारिश होती है तो किसानों में भारी नुक़सान होगा ।

Next Story