कांग्रेस की कई राज्य इकाइयां आप से चुनावी तालमेल के पक्ष में नहीं
X
By - Bhilwara Halchal |26 Aug 2023 4:57 PM GMT
नई दिल्ली। आइएनडीआइ गठबंधन के दलों के बीच 2024 के चुनाव में सीटों के तालमेल का मसला भले ही अभी प्राथमिकता के निचले पायदान पर है। मगर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी की चुनौतियां कई राज्यों में सामने आने लगी है।
कांग्रेस नेता 2024 में आप को सीट देने के पक्ष में नहीं
दिल्ली और पंजाब की कांग्रेस इकाईयां जहां आप से चुनावी तालमेल के खिलाफ पहले से ही मुखर हैं। वहीं गुजरात, गोवा से लेकर हरियाणा जैसे राज्यों के पार्टी नेता लोकसभा में आप के साथ सीटों के तालमेल को लेकर हाईकमान को आगाह करने लगे हैं। इन नेताओं का साफ कहना है कि विपक्षी एकजुटता की खातिर आप को सीट देने का जोखिम उठाया गया तो इन राज्यों में कांग्रेस की राजनीति पर दूरगामी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
Next Story