मंडावा में कई सुपरहिट फिल्में हुई शूट
खूबसूरत लोकेशन फिल्मों की जान होते हैं। कई बार ये कहानी की मांग, तो कई बार विजुअल अपील पर निर्भर करते हैं। इन लोकेशन की खोज में फिल्ममेकर्स कई बार विदेश तक पहुंच जाते हैं और शूटिंग पर खूब पैसा भी लगाते है। ऐसी ही एक लोकेशन भारत में भी मौजूद है, जो पिछले कुछ समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पसंद बन गई है।
यहां बात हो रही है राजस्थान के झुंझुनू जिले में बसे छोटे से कस्बे मंडावा की, जो अपनी पुरानी हवेलियों और किलों के लिए जाना जाता है। यहां खुले मैदानों और रेत के टीलों है, जिन्हें फिल्मों में पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया जाता है। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मंडावा के कई सीन शामिल किए है।
बजरंगी भाईजान की ज्यादातर शूटिंग इसी खूबसूरत शहर में हुई थी। फिल्म में दिखाया गया इंडो-पाक बॉर्डर भी मंडावा का ही है। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म पीके के भी कई हिस्से यहां शूट हुए है। स्पेस से आए आमिर खान पहली बार पृथ्वी के जिस हिस्से पर कदम रखते हैं, वो भी मंडावा में स्थित है। पीके में आमिर खान को समोसा ऑफर करने वाली दुकान भी मंडावा की एक लोकल शॉप है।
मंडावा अपनी सुंदरता के साथ- साथ लागत के मामले में भी किफायती है। यहां शूटिंग काफी सस्ती पड़ती है और मनचाही लोकेशन भी मिल जाती है। ऐसे में ये जगह निर्माता- निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा है। बॉलीवुड का यहां पहुंचे का एक और बड़ा कारण है। फिल्ममेकर्स इस कस्बे को अपनी फिल्मों के लिए लकी समझते हैं।
इन फिल्मों की हुई शूटिंग
कई बार तो सिर्फ गाने की शूटिंग के लिए निर्देशक मंडावा पहुंच जाते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है करीना कपूर और शाहिद कपूर की जब वी मेट। फिल्म का राजस्थान से कोई लेना- देना नहीं थी, लेकिन गाना आओ मिले चले की शूटिंग मंडावा में की गई। छोटी- बड़ी कई तरह की फिल्में मंडावा में शूट हो चुकी है। इनमें कच्चे धागे, गुलामी, दिल्ली चलो, लव आजकल, गुलामी, पहेली, ए दिल है मुश्किल, मिर्जा, मिमी, बोले चूडियां समेत कई फिल्में यहां शूट हो चुकी।
मंडावा घूमने के लहजे से भी काफी पॉपुलर है। यहां हर साल हजारों लोग घूमने-फिरने आते हैं। मंडावा के साथ-साथ इसके आसपास के इलाके में चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ व गंगानगर जैसी घूमने वाली जगहें मौजूद है। अगर आप दिल्ली या फिर राजधानी के आसपास के रहने वाले, तो अगली बार मंडावा घूमने जरूर जाए, क्योंकि ये दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे (257.3 किमी) की दूरी पर है।