बाजार में लौटी मजबूती; सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, निफ्टी 21650 के पार पहुंचा
सकारात्मक वैश्विक संकेतों और आईटी, आईटी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी से भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 458.13 या 0.64% की बढ़त के साथ 71,813 के लेवल पर जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी इंडेक्स 141.25 अंक या 0.66% मजबूत होकर 21,654 स्तर पर कारोबार करता दिखा।
मंगलवार के कारोबार के दौरान बाजार में बुल्स हावी दिखे। निफ्टी के 50 में से 48 स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में बजाज ऑटो, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशलन इकोनॉमिक जोन, लार्सन एंड टुब्रो और इंफोसिस के शेयर रहे। टॉप लूजर्स शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड का नाम शामिल रहा।
निफ्टी मीडिया इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो क्रमशः 1.45% और 0.81% की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं निफ्टी बैंक 312.85 अंकों यानी 0.66% की बढ़त के साथ 47,763.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।