शास्त्रों में विवाह को पवित्र बंधन माना है, सामूहिक विवाह से श्रम, समय व धन की बचत होती है -  कोठारी

शास्त्रों में विवाह को पवित्र बंधन माना है, सामूहिक विवाह से श्रम, समय व धन की बचत होती है -  कोठारी
X

भीलवाड़ा माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरुलाल  के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने विधायक जी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि आपका समाज कृषि प्रधान है। फल, सब्जियां व अनाज के प्रमुख अन्नदाता का कार्य कर रहे हैं।   उन्होंने ऑर्गेनिक खेती का आग्रह किया और कहा कम जल से अधिक उपज के लिए ड्रिप व फव्वारा का अधिकतम उपयोग करें। पशुपालन तथा डेयरी के आधुनिक तरीके का उपयोग कर गौ माता के गौ- रस जो स्वास्थ्य के लिए अमृत का कार्य करता है उसे प्राथमिकता दें। साथ ही सम्मेलन में ऐसी प्रदर्शनियां भी लगावें ताकि समाज को संदेश मिले जिसमें बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, भारत सरकार की जन लाभार्थी योजनाएं, विशेष कर दिहाड़ी मजदूरों की व खेती के आधुनिक तरीके, ऑर्गेनिक उत्पाद, सोलर ऊर्जा का संदेश भी हमको देना चाहिए।

 

     मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में नानूराम ,भवानी राम, प्रभु लाल, शंकर लाल, लालचंद माली के साथ ही कार्यालय पर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टाक, शंभू वैष्णव, एडवोकेट अर्पित कोठारी, एडवोकेट विजय सोनी, निजी सहायक गजेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार उपस्थित थे। 

 

Next Story