विवाहित छात्रा ने पीहर में फांसी लगाकर दी जान 

 विवाहित छात्रा ने पीहर में फांसी लगाकर दी जान 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन।जिले के गोविंदपुरा गांव स्थित पीहर में एक विवाहित छात्रा ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को आसींद अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। 
आसींद थाने के एएसआई मुरलीधर ने बीएचएन को बताया कि गोविंदपुरा निवासी लक्ष्मणलाल रैगर की बेटी मन्ना देवी 22 शादीशुदा थी। उसकी शादी   शंभुगढ़ थाना सर्किल में रायरा गांव में प्रेमचंद पुत्र लादूलाल के साथ हुई थी। मन्ना अभी दो-तीन माह से पीहर में ही थी। वह पढ़ाई कर रही है। मंगलवार को पीहर पक्ष के लोग घर से बाहर थे। मन्ना ने पीछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को इसका पता चला तो वे मन्ना को फंदे से उतार कर आसींद अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। 

Next Story