चपरासी कॉलोनी में करंट लगने से विवाहिता की मौत, 15 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन

चपरासी कॉलोनी में करंट लगने से विवाहिता की मौत, 15 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। चपरासी कॉलोनी गायत्री नगर निवासी एक विवाहिता की छत पर पास निकल रही केबल से करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन 15 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार गायत्री नगर निवासी चौथमल तेली की पत्नी मंजू बरसात के दौरान मकान की छत पर सीमेंट लगाने के लिए गई थी। इसी दौरान पास से गुजर रही विद्युत लाइन (केबल) की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन 15 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र के पार्षद प्रकाश भील भी मौके पर पहुंचे। भील ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसईबी और सिक्योर की लापरवाही के कारण मंजू की जान गई है। झूलते तारों से करंट लगने से महिला की मौत हुई है।

इस दौरान मोर्चरी पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि मंजू तेली की मौत को 8 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन और एवीवीएनएल सहित सिक्योर के अधिकारी मोर्चरी नहीं पहुंचे हैं। इस घटना के लिए बिजली विभाग और सिक्योर जिम्मेदार हैं। घर की छत से बिजली के तार गुजर रहे हैं। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए और पीडि़त परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। आठ घंटे से बॉडी मोर्चरी में पड़ी है। मृतका के चार बच्चे हैं और परिवार गरीब है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से बात हुई है। एक घंटे में फैसला नहीं हुआ तो शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आगे की रणनीति पर विचार बनाकर कदम उठाया जाएगा।   

Next Story