लॉन्चिंग से पहले ही मारुति ग्रैंड विटारा को मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग
ऑटो डेस्क। ग्रैंड विटारा को जुलाई महीने पहले ही भारतीय बाजार में पेश किया गया था। अब यह शानदार एसयूवी अपनी लॉन्चिंग की राह ताक रही है। कहा जा रहा है कि ग्रैंड विटारा को सितंबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जहां इसकी कीमतों से पर्दा उठाया जाएगा।
दूसरी तरफ, ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11 जुलाई से शुरू कर दी गई है। अब तक इस एसयूवी को 50,000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है। वहीं, मात्र तीन हफ्तों में ही कंपनी ने इसकी 20,000 से भी अधिक की बुकिंग कर ली थी। इससे पता चलता है कि अपकमिंग ग्रैंड विटारा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा में मिलता है हाइब्रिड इंजन
मारुति ग्रैंड विटारा में 462cc का K15 माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 6,000rpm पर लगभग 100bhp की पावर और 4,400rpm पर 135Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलता है। यह 1,490cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 5,500rpm पर लगभग 91bhpकी पावर और 3,800 से 4800rpm पर 122Nm का टॉर्क बनाता है। संयुक्त रूप से, यह पावरट्रेन 114bhp की क्षमता रखता है।
नई विटारा में है दो ट्रांसमिशन विकल्प
ग्रैंड विटारा के ट्रांसमिशन में दो इंजन विकल्प मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड ट्रांसमिशन के लिए विटारा को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के लिए केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स को रखा गया है।
केबिन फीचर्स की है लंबी लिस्ट
मारुति ग्रैंड विटारा के केबिन में आपको फीचर्स की लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। फीचर्स लिस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर में एक फुल-कलर डिस्प्ले के साथ हेड-अप डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर के साथ एक फ्यूल गेज और चार्ज मोड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह हो सकती है मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा सितंबर में किया जा सकता है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लाया जा सकता है और भारत में इसका मुकाबला Hyundai
क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन से होगा।