मारूति सुजुकी K10 का CNG मॉडल जल्द ही देखने को मिलेगा, ये होगा माइलेज
मारुति सुजुकी ने अपनी कार ऑल्टो K10 के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है. यह कार 4 मैनुअल और 2 ऑटोमेटिक वेरिएंट में आती है. इस कार को 6 रंगों के विकल्प में पेश किया गया है. इसमें एक 67bhp पावर और 89Nm टार्क उत्पन्न करने वाला 1.0L ड्यूलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आने वाली इस कार का माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.39kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 24.90kmpl है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रूपए है. चर्चा यह भी है कि मारूति इस नई ऑल्टो के 10 का CNG वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है.
कैसा होगा CNG मॉडल
नई ऑल्टो K10 को सीएनजी वर्जन में मारूति सेलेरियो के जैसा ही तैयार किया जा सकता है जिसमें एक फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है. यह इंजन 57bhp की पावर और 82 Nm मैक्सिमम टार्क पैदा कर सकता है. सेलेरियो सीएनजी का माइलेज 35.60 km/kg है. नई मारुति ऑल्टो K10 के सीएनजी मॉडल में भी ऐसी ही क्षमता मिलने की अपेक्षा की जा रही है.
क्या मिलते हैं फीचर्स
नई मारुति ऑल्टो K10 को बाहर और अंदर से काफी बदल दिया गया है. इसमें 7.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड एसी वेंट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अपराइट डैशबोर्ड जैसे परिर्वतन किए गए हैं. इस कार के स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर डोर हैंडल और कंट्रोल स्टाक्स का डिजाइन कम्पनी की नई सेलेरियो की तरह बनाया गया है.