ऑफिस में नकाबपोश अपराधियों ने बोला धावा, 12 लाख की लूट, एक को गोली मारी

ऑफिस में नकाबपोश अपराधियों ने बोला धावा, 12 लाख की लूट, एक को गोली मारी
X

छपरा

छपरा में अपराधियों ने अमेजन के दफ्तर से 12 लाख रुपये लूट लिए हैं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला के समीप का है। जहां अपराधियों ने अमेजोन के डिलीवरी प्वाइंट को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है।

नकाबपोश अपराधियों ने एक कर्मचारी को गोली मारकर काउंटर में रखे 12 लाख रुपये लूट लिए। घायल कर्मचारी की पहचान रूपेश कुमार (32वर्ष) के रूप में हुई है। घायल रूपेश को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया है। फ़िलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच मामले के जांच में जुटी हुई है।

कर्मचारी ने बताया आखों देखा हाल

घटना के बारे में जानकरी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी ने बताया कि ऑफिस खुलते ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधी अमेजन कार्यालय में घुस गए। फिर घुसते ही फायरिंग करने लगे। जिसके बाद टीम लीडर ने विरोध करने पर अपराधियों ने पांव में गोली मार दी। गोली लगने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद काउंटर में रखे 12 लाख रुपये लूट फरार हो गए। तीनो अपराधी हेलमेट लागए हुए थे।

Next Story