नकाबपोश बदमाशों ने दुपहिया सवार दंपती को बनाया निशाना, नकदी, चेन व मोबाइल लूटा

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।भीलवाड़ा में नकाबपोश बदमाशों ने रात में घर लौट रहे दुपहिया वाहन सवार दंपती को निशाना बनाते हुये नकदी, सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया। लूट की यह वारदात बड़ला चौराहा पर हुई। वारदात के बाद तीनों बदमाश बेखौफ होकर निकल लिये। उधर, बढ़ती वारदातों से जाहिर है कि भीलवाड़ा पुलिस सडक़ों पर कम और थानों के एयरकंडीशनर रूम में ज्यादा टिक रही है, जिससे अपराधी बेखौफ होकर सडक़ों पर निकलकर जब, जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र के पास पंचवटी निवासी ओमप्रकाश सेन, बाइक पर पत्नी सहित रात10.40 बजे बड़ला चौराहे से शास्त्रीनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक आई। उस पर तीन बदमाश सवार थे। बदमाशों ने चेहरों पर रूमाल बांध रखा था। सेन का कहना है कि ये बदमाश, बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी के हाथ से कपड़े का थैला झपट ले गये। थैले में सोने की चेन, दुकान के नकद 30 हजार रुपये और विवो कंपनी का मोबाइल था। तीनों बदमाश वारदात के बाद कावांखेड़ा की ओर गये, जिनका सेन दंपती ने पीछा भी किया, लेकिन ये बदमाश आंखों से ओझल हो गये। सेन ने कोतवाली थाने पहुंच कर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस वारदातस्थल के आस-पास और बदमाशों के भागने वाले रास्तों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं दूसरी और इस तरह की वारदातों को लेकर आमजन में दहशत है।
