महिला मजदूर से चिनाई कारीगर ने किया रेप, नकदी व गहने भी हड़पे, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन । एक महिला मजदूर के साथ चिनाई कारीगर द्वारा रेप करने व सोने-चांदी के गहने व नकदी हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 43वर्षीय एक महिला ने चिनाई कारीगर मुकेश 42 पुत्र कालू नायक के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह गरीब महिला है। उसे काम की सख्त आवश्यकता थी। एक अन्य महिला ने उसे अजमेर रोड़ के पास बाउंड्री वाल का कार्य चलने और वहीं काम दिलाने की बात कही। वहां कारीगर मुकेश नायक ने उसे कमठाने के काम के लिए रख लिया। एक दिन एक मजदूर काम पर नहीं आया।इसके चलते कारीगर मुकेश ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उसे मुकेश ने कहा कि काम करना है तो यहां सब करना पड़ेगा।
इस प्रकार परिवादिया के गरीब महिला होने एवं काम की सख्त आवश्यकता होने का मुकेश नायक ने नाजायज फायदा उठाया और धमकी दी कि संबंध नहीं बनाने पर वह उसे काम पर नहीं रखेंगा। परिवादिया को जान से मारने की धमकी देकर उससे रेप किया। मुकेश आये दिन ऐसा करने लगा। पति को बताने की धमकी देकर महिला को वह ब्लैकमेल करने लगा। महिला का आरोप है कि मुकेश ने उससे कान की झुमकियां, झेले, पांच मांदलिया 8 मोती व 02 रामनमी , 01 मंगलसूत्र मय 14 मोती, एक पेन्डल तथा 70 हजार रुपये ले लिये ।
12 सितंबर को परिवादिया व उसका पति आरोपित के गांव गये, जहां परिवादिया ने अपने दिये रुपये व गहनों की मांग की तो मुकेश व उसकी पत्नी ने दंपती को धमकाया। जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राधा अहीर कर रही हैं।