कोलकाता में भगवत गीता का सामूहिक पाठ, PM मोदी ने भेजा ये संदेश

कोलकाता में भगवत गीता का सामूहिक पाठ, PM मोदी ने भेजा ये संदेश
X

कोलकाता के परेड मैदान में गीता जयंती के मौक पर रविवार को एक लाख लोगों ने सामूहिक रूप से गीता पाठ किया. इस पाठ का आयोजन अखिल भारतीय संस्कृत परिषद और मातीलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन की ओर से किया गया. 

कोलकाता के परेड मैदान में गीता जयंती के मौक पर रविवार को एक लाख लोगों ने सामूहिक रूप से गीता पाठ किया. इस पाठ का आयोजन अखिल भारतीय संस्कृत परिषद और मातीलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन की ओर से किया गया. पीएम मोदी ने सामूहिक गीता पाठ की तारीफ संदेश भेजकर की.

संदेश में पीएम मोदी ने लिखा कि, "हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं, ज्ञान, दर्शन-आध्यात्मिक बौद्धिकता, समावेश, सांस्कृतिक विविधता और सद्भाव का मिश्रण है." पीएम मोदी ने लिखा कि, "श्रीमद भगवत गीता महाभारत काल से लेकर हमारी स्वतंत्रता की आजादी तक और अभी भी हम सभी को प्रेरित कर रही है."

बता दें कि पहले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की भी बात कही जा रही थी लेकिन पीएम ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की.

Next Story