नागपुर की सोलर कंपनी में भीषण धमाका,  9 लोगों की मौत; 3 घायल, मालिक भीलवाड़ा के

नागपुर की सोलर कंपनी में भीषण धमाका,  9 लोगों की मौत; 3 घायल, मालिक भीलवाड़ा के
X

 भीलवाडा, नागपुर।  महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव के पास एक सोलर विस्फोटक कंपनी में रविवार सुबह धमाका होने की जानकारी मिली है। विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह फैक्ट्री भीलवाड़ा के सत्यनारायण नुवाल की है। अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज नागपुर में सौर कंपनी में हुए धमाके में छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है, जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार हम संपर्क में हैं। इसके अलावा आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देगी।'

सौर उपकरण बनाने वाली कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा, 'घटना की सूचना सुबह करीब नौ बजे मिली।  नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।'

Next Story