भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर राख

भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर राख
X

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

 बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के अनुसार, अरेरा हिल्स में स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मंत्रालय भवन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। दमकलकर्मी मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।

पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर में लगी आग

बताया जा रहा है कि ये आग तीसरी मंजिल पर रखीं पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर के कारण लगी है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Next Story