दिल्ली एक मकान में लगी भीषण आग, चार लोगों के मरने की आशंका

दिल्ली एक मकान में लगी भीषण आग, चार लोगों के मरने की आशंका
X

दिल्ली। पीतमपुरा के जेडपी-ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में चार लोगों के मौत की आशंका है। बताया जा रहा है कि पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया है। 

लोगों को इमारत से बाहर निकालकर आसपास के अस्पतालों में उपचार के लिए भेज दिया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि कई लोग बेहोशी की हालत में हैं। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन इमारत में धुआं ज्यादा भरा हुआ है, इसलिए अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Next Story