यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, 18 झुलसे

X
By - Bhilwara Halchal |9 Dec 2023 10:15 AM IST
इराक के एक विश्वविद्यालय में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें हॉस्टल आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम की है। सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद के मुताबिक, इरबिल के पूर्व में छोटे से शहर सोरन में एक इमारत (हॉस्टल) में आग लग गई।
- इराक की यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी भीषण आग
- 14 की मौत, 18 की हालत गंभीर
- कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
घटना को लेकर एक जांच समिति का गठन किया
सूत्रों के मुताबिक, आग को शुक्रवार रात को कड़ी मशकत के बाद बुझा दिया गया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।ये इलाका कुर्दिस्तान प्रांत में आता है। कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री मसरौर बरजानी ने इस घटना को लेकर एक जांच समिति का गठन किया है।
Next Story
