धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग
X
By - Bhilwara Halchal |25 Dec 2023 10:53 PM IST
धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम एक फिर बड़ा हादसा हो गया। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद घाट चढ़ने वाली लेन जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे दो कार व दो अन्य वाहन को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते चारों वाहनों में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही मिनट में भीषण रूप ले लिया।
Next Story