गाड़ी लौहार विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामग्री वितरित

गाड़ी लौहार विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामग्री वितरित
X


चित्तौड़गढ़। राउप्रावि गाड़ी लौहार के छात्र-छात्राओं को भामाशाह एवं पार्षद अनिल ईनाणी द्वारा जूते और मौजे का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम शंभूलाल सोमानी, नरेंद्र कुमार गदिया, प्रदीप लड्ढा, रवि विरानी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक  नौसर जाट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अधिक लगन और मेहनत से पूर्ण तैयारी करते हुए जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विगत वर्षों में विद्यालय में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों और आवश्यकताओं की जानकारी दी। इस अवसर पर श्याम सिंह सोलंकी और अभिभावक उपस्थित थे। संचालन पारस कुमार टेलर ने किया। 
 

Next Story