मेडिकल कॉलेज के अधिकारी व कर्मचारी रहे पेन डाउन हड़ताल पर

मेडिकल कॉलेज के अधिकारी व कर्मचारी रहे पेन डाउन हड़ताल पर
X

भीलवाड़ा। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के तहत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को यूटीबी व सेवानिवृत्‍त अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल रहे। यूटीबी व सेवानिवृत्‍त कार्मिकों ने समेकित वेतन का भुगतान राजमेस के नियमों के अनुसार करने की मांग की है। यूटीबी कार्मिकों को कहना है कि नियुक्ति दिनांक से ही राजमेस के शेड्यूल 5 के अनुसार इन्हें प्रोबेशनर ट्रेनी के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। जबकि राजमेस जयपुर से प्राप्त समेकित वेतन के आदेश जारी हो चुके हैं, यूटीबी कार्मिकों को समेकित वेतन के अनुसार वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। कार्मिकों ने मांग की है कि पत्र प्राप्ति के एक माह बाद तक भी कार्मिकों को समेकित वेतन का भुगतान नहीं कर राजमेस के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। ऐसे में अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर कर, समेकित वेतन भुगतान कराने की मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर है।
 

Next Story