मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प 19 से 21 सितम्बर तक
चित्तौडगढ। समग्र शिक्षा द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प आयोजित किया जायेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा कृष्णा चाष्टा ने बताया की ब्लॉक स्तर पर कार्यरत संदर्भ व्यक्ति सीडब्लयूएसन एवं विशेष शिक्षको द्वारा चिन्हीत राजकीय विद्यालय में अध्ययरत कक्षा 1 से 12 वी तक के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए 19 से 21 सितम्बर तक जिला मॉडल संदर्भ कक्ष शास्त्री नगर स्थित भवन शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तत्त्वावधान में प्रात: 9.30 से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि शिविर में 11 ब्लॉकों से चिन्हीत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की चिकित्सकीय दल यथा नेत्र विशेषज्ञ द्वारा दृष्टि दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आंखों के भैंगापन का चिन्हीकरण, अल्प दृष्टिबाधित बच्चों को डिवाइस के लिए चयन, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फिजियो थैरेपी की अभिशंषा, पोलियो करेक्टिव सर्जरी, मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित राइट टू पर्सन विद डिसेबल एक्ट 2016 अन्तर्गत परिभाषित दिव्यांगता का आंकलन कर प्रमाण-पत्र बनाये जायेंगे। इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा आंकलन कर दोष की तीव्रता को कम करने व पात्र बच्चों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं उपकरण जैसे ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, केलीपर्स, रोलटर, बैसाखी, स्मार्ट केन व ब्रेल किट, एमआईएस किट, एन्ड्रायड मोबाइल, डेजी प्लेयर एवं विशेष शिक्षण सामग्री की अभिशंषा कर आवेदन तैयार किये जायेंगे।
सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा डॉं. लीला चतुर्वेदी ने बताया की श्रवण यंत्र हेतु बधिर बच्चों की ऑडियोमेटरी भी विशेषज्ञों द्वारा की जायेगी एवं पात्र बच्चों को चिन्हीत कर श्रवणयंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। शिविर में एलिम्को के पुनर्वास अधिकारी, ऑडियोलॉजिस्ट, तकनीशियन के साथ समावेषी शिक्षा के संदर्भ व्यक्ति शुभम बेनीवाल एवं हेमेन्द्र कुमार सोनी आदि तकनीकी सहयोग प्रदान करेगें।
कार्यक्रम अधिकारी लोकेष नारायण शर्मा ने बताया की प्रत्येक ब्लॉक से चिन्हीत पात्र बालक-बालिका को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में आमंत्रित किये गये। शिविर में नि:शुल्क बस पास हेतु राजस्थान पथ परिवहन निगम के सक्षम अधिकरी, छात्रवृत्ति, पेंशन, आस्था कार्ड के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। रिहायती रेल पास के आवेदन हेतु कांउटर लगाया जाकर आवेदन तैयार किये जायेंगे। शिविर में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं अभिभावकों के भोजन व्यवस्था एवं किराया भूगतान की व्यवस्था समग्र शिक्षा से की जायेगी।