चिकित्सा सेवा समिति ने टीबी मरीजो को लिया गोद
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी मरीजो के लिए सामुदयिक सहायता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य एवं पोष्टिक आहार हेतु देशभर में निक्षय सम्बल योजना चलायी जा रही है, इसके अन्तर्गत चिकित्सा सेवा समिति द्वारा पांच टीबी मरीजो के लिये उपचार के दोरान छः माह तक पोषण की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी लेकर शुक्रवार को रोगियों को पोषण सामग्री कीट वितरित किए गए। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने बताया कि केन्द्र सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के अन्तर्गत 9 सितम्बर 2022 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान शुरु किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहायता द्वारा टीबी मरीजो को प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए दानदाताओं को कार्यक्रम से जोडना है। यह दानदाता सुविधानुसार टीबी रोगीयों को कम से कम छः माह के लिए गोद लेकर मरीजो को प्रतिमाह पोष्टिक पोषण सामग्री, निःशुल्क जांच सुविधा एवं रोजगार उपलब्ध करा सकते है। जिले में जनप्रतिनिधि, कॉरपोरेट, सरपंच, चिकित्सा अधिकारी एवं विभिन्न क्षैत्रों से 33 दानदाताओं को निक्षय मित्र के रुप में जोडा जा चुका है। जिनके द्वारा टीबी रोगियों को सहायता उपलबध कराई जा रही है। किट वितरण कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी, भगवती प्रसाद पोरवाल, महेश चन्द्र गगरानी, कालु लाल न्याती, गोपाल कृष्ण राठी, शान्तिलाल भरड़िया, भरत माहेश्वरी, जयप्रकाश भटनागर, चन्द्रप्रकाश न्याती, जोरावर सिंह खंगारोत, सतीश चन्द्र पंचोली, जगदीश चन्द्र आगाल, महेश चन्द्र जोशी, निर्मला जोशी, भगवती लाल स्वर्णकार, ओमप्रकाश सोमानी, अलानूर खॉ उपस्थित रहे।