मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
X


चितौड़गढ़। शहीद मेजर नटवर स्कूल में मीणा समाज विकास संस्था के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल मीणा व भंवरलाल मीणा के नेतृत्व मे हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधवसिंह मीणा, डॉ.प्रहलाद शर्मा, निर्मल देसाई, मनोज मीणा, लोकेश मीणा थे। समाज के विशिष्ट कार्य करने वाले रामावतार, मनोज, अंकित का सम्मान किया। समाज के 70 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य राजेश कुमार, शिवराज, चमनलाल, कैलाश, गणपत, मनोहर सिंह, पार्षद सुमित आदि के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में कमल,  राकेश, मुनीराज, शम्भु, कुसुम, नेनसिंह, गणपत, परमेश्वर, श्याम, कारूलाल, कालु, गणेश, मुन्नालाल आदि समाजजन बैठक में उपस्थित रहे। शिक्षा के क्षेत्र मे पिछडापन दूर करने के लिए विभिन्न वक्ताओ ने हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया व साथ ही समाज मे फैली हुई कुरीतियों, बाल विवाह मृत्युभेाज व अन्य कुरूतियों को त्याग कर इस राशि का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र मे खर्च करने का अनुरोध किया। दान-दाताओं व बुद्धि जीवियों को आगे आने का आग्रह किया व युवा पीढी मे फैल रही निराशा की भावना को दूर कर आशावादी विचारो के संचार की आवश्यकता बताने के साथ ही मोबाईल व इन्टरनेट के सदुपयोग की सलाह दी।
 

Next Story