भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को शंभुपुरा से प्रवेश करने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर भदेसर, सावा व बस्सी मंडल में पूर्व तैयारी की बैठक हुई। परिवर्तन संकल्प यात्रा की बस्सी मण्डल की तैयारी बैठक मोड के बालाजी, सावा की बैठक शनिमहाराज मंदिर, भदेसर की बैठक एम.के. रिसोर्ट में रखी गई। मनोज पारिक ने बताया बैठक के दौरान यात्रा के लिए मंडल पदाधिकारियों की अलग-अलग कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के विधानसभा में प्रवेश करने पर एक एक कार्यकर्ता को पूरी ईमानदारी से जी जान से मेहनत कर सफल बनाये। यात्रा आने से लेकर जाने तक ऐतिहासिक व भव्य बनाने के साथ एक ऐसे वातावरण का निर्माण हो जिससे ये जन-जन की यात्रा बन जाये। यात्रा को मिल रहे आमजन के स्नेह व आशीर्वाद से यह तय हो गया है कि इस यात्रा से राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। इस दौरान पवन आचार्य, देवी लाल धाकड़, प्रकाश भट्ट, चतरभुज रेगर, भंवर सिंह, रामेश्वर धाकड़, रतन लाल डांगी, नरेश जाट, अनिल सुखवाल सहित मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

Next Story