नव संवतसर पर वार्षिक उत्सव व रामचरितमानस नवाहन पारायण को लेकर हुई बैठक

नव संवतसर पर वार्षिक उत्सव व रामचरितमानस नवाहन पारायण को लेकर हुई बैठक
X

 भीलवाड़ा  । श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में  9 अप्रैल को मनाए जाने वाले  वार्षिकोत्सव को लेकर एक मुख्य बैठक  ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका की अध्यक्षता में हुई। ट्रस्ट के गोपाल अग्रवाल एवं दामोदर अग्रवाल ने बताया कि  ट्रस्ट की ओर से वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में 9 अप्रैल से पूरे नवरात्र के 9 दिन 69 वां  श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण पाठ अनवरत चलेगा। इस पाठ में सभी भक्त पीत वस्त्र धारण करके बैठेंगे। व्यास पीठ पर मंडल वाले पंडित घनश्याम माणम्या विराजित होंगे। पाठ को लेकर संपर्क अभियान शुरू किया गया है जिसमें राधा कृष्ण सोमानी, रामगोपाल अग्रवाल (अजंता ) कृष्ण गोपाल कचोलिया, संजीव गुप्ता, राकेश सिंघल, गोविंद प्रसाद सोडाणी आदि जुटे हुए हैं।

Next Story