महंगाई राहत कैंप को लेकर बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़। मंहगाई राहत कैंप को लेकर महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, त्रिलोक चंद जाट, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, अनिल सोनी, विक्रम जाट, रमेश नाथ योगी, बालमुकुंद मालीवाल, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, विजय चौहान, विजय चौधरी, दिनेश सोनी, कालूलाल जाट, राजदीप सिंह राणावत, महावीर सिंह, अर्जुन रायका, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत के आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई। संचालन पार्षद सुमंत सुवालका ने किया। जाड़ावत ने कहा कि बैठक में देश में बढ़ती महंगाई से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे, कैंप आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई की मार से उभारने में मददगार साबित होंगे इनमें पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड और संशोधित स्वीकृति आदेश आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। बैठक में महंगाई राहत कैंप के पेंपलेट चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1500 करोड़ के किए गए विकास कार्यों का फोल्डर वाहनों के स्टीकर आदि प्रचार-प्रसार की सामग्री उपलब्ध कराकर संबंधित वार्डाे के अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष को सौंपी गई। बैठक में पार्षदगण, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।