भाजपा प्रचार प्रसार विभाग की बैठक संपन्न
X
By - piyush mundra |22 Jun 2023 2:07 PM GMT
चितौड़गढ़। भाजपा जिला कार्यालय पर प्रचार प्रसार विभाग की बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष गौतम दक ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर निर्देशित किया। धीरज सुखवाल ने प्रचार प्रसार की सामग्री को बूथ स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कृतज्ञ दशोरा ने बताया कि प्रचार प्रसार विभाग की बैठक के पश्चात पार्टी कार्यालय पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में बद्रीलाल जाट, अभिषेक चावला, श्रवण जाट, घनश्याम भांड, संजय लाड बुड, दीपक मेनारिया, दिनेश पुरबिया उपस्थित रहे।
Next Story