विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिए समय पर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
चित्तौड़गढ़, । जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद् सभागार में विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ ने सभी ब्लाकों में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ ने मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने, समय पर भुगतान करने, श्रमिकों को नजदीकी स्थानों पर ही कार्य उपलब्ध कराने तथा लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों की आधार सीडिंग करवाने, जियो टैगिंग करवाने तथा कार्यों को सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ ने अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल, छाया आदि की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न ब्लाकों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, पंचायतीराज विभाग एवं जिला परिषद् के अधिकारी उपस्थित रहे।