हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी के निमित्त वैष्णव समाज की बैठक

भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) हनुमान जन्मोत्सव एवम भव्य शोभायात्रा निकालने के उपलक्ष्य में रविवार को वैष्णव समाज के युवाओं द्वारा द्वारिका रिसोर्ट में बैठक आयोजित हुई, जिसमे आसपास के सभी युवाओं की उपस्थिति रही। नरेंद्र वैष्णव एवं दीपक कुमार बैरागी ने बताया की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः 8 बजे निम्बार्क आश्रम से वैष्णव बैरागी समाज के लोगो द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमे अखाड़ा प्रदर्शन के साथ वाहन रेली निकालते हुवे निंबार्क आश्रम से मुख्य मार्ग खड़ेश्वर जी महाराज, ओवर ब्रिज, कलेक्ट्री चौराहा, शाम की सब्जी मण्डी, सत्यनारायण मंदिर, रेलवे स्टेशन चौराहा, सूचना केंद्र, संकट मोचन बालाजी, कोतवाली, बरला चौराहा, कावा खेड़ा चौराहा, दादी धाम से होते हुवे हनुमान मंदिर हरणी महादेव भीलवाड़ा पहुचेगी। इस दौरान वैष्णव समाज के युवा मौजूद थे।