नववर्ष तैयारी को लेकर मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न

नववर्ष तैयारी को लेकर मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। भारतीय नव वर्ष वि.सं. 2080 की तैयारियों को लेकर मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न हुई। लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया नव वर्ष की तैयारियों को लेकर बैठक में घर-घर पत्रक पहूंचाने, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने सहित को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान वंदना वजीरानी, देवेन्द्र कंवर, विमला सेठिया, सीमा मेहता, रश्मि सक्सेना, ललिता राठोङ, लता अग्रवाल, सिम्पल वैष्णव, मीतु जैन, प्रेमलता महंत, ललिता खण्डेलवाल आदि मातृशक्ति मौजूद थी।
 

Next Story