आयुष्मान आरोग्य योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए बैठक आयोजित

भीलवाडा, । प्रदेश में आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का संचालन किया जा रहा है। जिले में योजना के सुचारू रूप से सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में योजना से सम्बन्ध निजी अस्पतालों के नोड़ल ऑफिसर व स्वास्थ्य मार्गदर्शकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी ने कहा कि जिले में योजना का सुचारू रूप से संचालन किया जाये इसके लिए अस्पतालों में आने वाले मरीजों की हरसंभव मदद अस्पताल स्तर पर की जाये जिससे कि उन्हें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने निजी अस्पतालों से आए प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पैकेज लिस्ट की सूची चस्पा करने सहित अस्पताल स्तर पर प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को योजना में जोडकर अधिकाधिक जरूरतमंदों को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान डीपीसी, आयुष्मान योजना तुषार भटनागर सहित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों सहित अन्य अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे।