विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा आम चुनाव को मध्यनजर रखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय के सन्दर्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों तथा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी यथा मतदाता सूची के संधारण, बूथ एजेंट की नियुक्ति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि 21 अगस्त से 19 सितंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं वोटर आईडी कार्ड में संशोधन करने हेतु फॉर्म नंबर 6,7, 8 भरकर संबंधित बीएलओ को जमा कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 और 10 सितंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने संबंधित बूथ पर बैठेंगे एवं कार्यवाही को संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त से 19 सितंबर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा और 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु मोबाईल एप्प वोटर हेल्प लाईन एवं वेब पोर्टल वोटर पोर्टल ( voter portal) बनाये गये है जिस पर रजिस्ट्रेशन करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। समस्त राजनेतिक दलों को बूथ लेवल ऐजेन्ट नियुक्त किये जाने है। इस हेतु जिले कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1406 मतदान केन्द्र है। अतः प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल ऐजेन्ट नियुक्त करते हुए सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय एवं इस कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में राजनीतिक दलों तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर रतनलाल शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, सागर सोनी, साबरमल मीणा, अनिल कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं इलियास मोहम्मद, गोपाल चतुर्वेदी, चंद्रेश जैन, अभिषेक शर्मा, भुवनेश व्यास, राकेश पटवारी, अनिल सुखवाल, अशोक बाफना, रितुपूर्ण मुखर्जी, मयंक चतुर्वेदी, अखिल तिवारी सहित मीडियाकर्मी और अधिकारी उपस्थित रहे।