धाकड समाज की सामूहिक सम्मेलन को लेकर बैठक

धाकड समाज की सामूहिक सम्मेलन को लेकर बैठक
X

 बिजोलियां (दीपक राठौर)।  उपर माल धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी की बैठक नया गांव स्थित समाज के कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमे जोड़ा राशि तय करने के साथ ही अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।वहीं इस सम्मेलन के लिए अब तक सात जोड़ों का पंजीयन हो गया है।

     उपर माल धाकड़ समाज के 25 वे सामुहिक विवाह सम्मेलन की बैठक समाज अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में समाज के नया गांव स्थित आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई जिसमे जोड़ा राशि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 42 हजार प्रतिपक्ष तय की गई तथा  उपहार भी विगत वर्ष की भांति ही दिया जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। इसके अलावा चर्चा कर  टेन्ट तथा हलवाई के टेंडर दिए गए तथा अन्य तैयारियों की चर्चा की गई जिसमे आगामी रविवार को होने वाली बैठक में अलग अलग कमेटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। इस अवसर पर बिजोलियां उप प्रधान कैलाश धाकड़ ,सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, सम्मेलन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रभु लाल धाकड़, सोहन लाल धाकड़,समाज पंचायत के मंत्री शंकर लाल धाकड़, सम्मेलन कमेटी के मंत्री अनिल धाकड़,सह सचिव राधे श्याम धाकड़ पूर्व सह सचिव दुर्गेश धाकड़, नरेश धाकड़, पप्पू धाकड़, बबलू धाकड़, राम लाल धाकड़, सुनील धाकड़, दिनेश धाकड़, सुगन लाल धाकड़ के साथ ही अनेक समाज जन मौजूद थे।

Next Story