विधानसभा चुनाव को लेकर एफएलसी के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर एफएलसी के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक
X


चित्तौड़गढ़ । आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में ईवीएम / वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में शुक्रवार को  जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि ईवीएम की जांच के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना है। बैठक में जांच प्रक्रिया की जानकारी दी गई और सभी से अनुरोध किया गया कि एफएलसी प्रक्रिया के दौरान स्वयं या अपने प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा, ईवीएम के सहायक प्रभारी डॉक्टर पीयूष कांत भटनागर एवं डॉक्टर प्रदीप कुमार चौधरी उपस्थित रहे।

Next Story