अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई विभिन्न समितियों की बैठकें

अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई विभिन्न समितियों की बैठकें
X

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण समिति, जघन्य अपराध नियंत्रण जिला स्तरीय समिति एवं जिला पैरोल परामर्श दात्री समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सहायक निदेशक अभियोजन द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरणों में समय पर एफएसएल रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने, समीक्षा रिपोर्ट के आक्षेपों की पूर्ति नहीं होने से समय पर कार्यवाही नहीं हो पाती है। इस पर  गोयल ने पुलिस विभाग से अपेक्षित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साहना खानम सहित अभियोजन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Story