मेघालय विधानसभा चुनावः जेपी नड्डा इस दिन जारी करेंगे भाजपा का घोषणापत्र

मेघालय विधानसभा चुनावः जेपी नड्डा इस दिन जारी करेंगे भाजपा का घोषणापत्र
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 15 फरवरी को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नड्डा मंगलवार को यहां पहुंचेंगे। मेघालय पहुंचने के तुरंत बाद नड्डा शिलांग में जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। 

वह झालूपारा टैक्सी स्टैंड मैदान में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे और पश्चिम शिलांग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के लिए समर्थन जुटाएंगे। नड्डा शिलांग के ताज विवांता में मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी करेंगे। भाजपा अध्यक्ष गणमान्य हस्तियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे और फिर कारोबारी समुदाय से भी बातचीत करेंगे। 

Next Story