जेठालाल के चक्कर में फिर फंसे मेहता साहब, पड़ गए लेने के देने!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल हैं कि हमेशा ही मुसीबत में फंस जाते हैं लेकिन उनके पर्सनल फायर ब्रिगेड उन्हें हमेशा ही दिक्कत से बाहर निकाल ले जाते हैं. लेकिन इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर सकता है कि अपने परम मित्र के चक्कर में अक्सर ही मेहता साहब प्रॉब्लम में फंस जाते हैं एक बार फिर वहीं होने जा रहा है. दोस्ती के चक्कर में फिर से लगने वाली है तारक मेहता की वाट और झूठ बोलना उन्हें पड़ने वाला है भारी. आखिर इस बार माजरा क्या है वो भी आपको बता देते हैं.
जेठालाल पर आई एक और मुसीबत
दरअसल, इस बार हुआ ये कि गडा इलेक्ट्रॉनिक्स को विदेश से कोई बड़ा ऑर्डर मिलने जा रहा है. लेकिन दिक्कत ये है कि सामने वाली पार्टी को हिंदी नहीं आती और जेठालाल का अंग्रेजी में हाथ तंग है. ऐसे में बात हो तो हो कैसे लिहाजा इसके लिए सभी को पीछे छोड़ जेठालाल ने मेहता साहब से मदद मांगी है और पार्टी से मीटिंग के दौरान उनके साथ रहने को कहा है. लेकिन मेहता साहब को ऑफिस से छुट्टी मिलनी मुश्किल है लिहाजा ऐसे में वो करें क्या? ये बड़ा सवाल है.
मेहता साहब ने बोला बॉस से झूठ
वहीं अब जब बात परम मित्र जेठालाल की हो तो मेहता साहब थोड़ा नरमदिल हो ही जाते हैं. लिहाजा वो उनकी बातों में आ गए और बॉस से झूठ बोलने को भी तैयार हो गए. इस बार उन्होंने पैर में मोच आने का बहाना बनाकर छुट्टी ली है लेकिन जल्द ही तारक मेहता की पोल भी खुल सकती है. दरअसल, जेठालाल की दुकान में मीटिंग के बाद लेखकर महोदय बैठे होते हैं कि तभी किसी काम से उनका बॉस उसी दुकान से कुछ खरीदने आ जाता है. अब अगर उन्होंने तारक मेहता को देख लिया तो फिर उनकी खैर नहीं समझो.