पश्चिम बंगाल में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार ST,CS के शोषण को लेकर बिजोलिया में ज्ञापन दिया 

पश्चिम बंगाल में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार ST,CS के शोषण को लेकर बिजोलिया में ज्ञापन दिया 
X

 

 

बिजोलिया(दीपक राठौर) ।भीलवाडा जिले के बिजोलिया उपखंड अधिकारी को बुधवार को राज्यपाल के नाम पश्चिम बंगाल में आदिवासीयो दलितों पिछड़ों तथा लोगो के साथ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों शेख शाहजहां व उनके साथियों के द्वारा बलात्कार उत्पीड़न व जमीनें हड़पकर उनको भगाने की घटनाओं पर ज्ञापन दिया गया। वहां पर आदिवासियों दलितों, पिछड़ों की जो भी बहीन बेटी होती हैं या शादी करके  लाई जाती हैं उसको गुंडे उठा ले जाते है 10-15 दिनों तक उनके कार्यालय में बंधक बनाकर रखते है सामुहिक बलात्कार रेप करते है बहुत सारी महिलाएं गायब भी हो गई हैं। दस किलोमीटर की रेंज में आदिवासियों की हालत खराब है उनकी जमीनें हड़प ली है। मकानों पर कब्जे कर लिए है। पुलिस को शिकायत करते है तो पुलिस भी

गुंडों का साथ दे रही हैं लोगो की जिंदगी नरक बना रखी है अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए । कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार व अपराधियों के विरुद्ध नारेबाजी करते बिजोलिया उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में जनजाति सुरक्षा मंच जिला संयोजक रामचंद्र भील,सह संयोजक प्रभुलाल भील,जिला अध्यक्ष रुपचंद चौहान,जिला सह मंत्री हितेंद्र सिंह ,जिला संगठन मंत्री मुकेश भील,आश्रम प्रमुख पहलवान भील आदि जनजाति सुरक्षा मंच  कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Next Story