निम्बाहेड़ा रेल्वे फाटक के अण्डरब्रिज कार्य चालू करवाने के संबंध में सौपा ज्ञापन
चित्तौडगढ । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद चित्तौडगढ के प्रदेश सचिव रामचन्द्र मीना, प्रदेश प्रवक्ता-उपाध्यक्ष बिहारीलाल सोलंकी एवं जिलाध्यक्ष जयसिंह मीना के नेतृत्व में महाप्रबन्धक रेल्वे मण्डल रतलाम के नाम रेल्वे प्रबधंक के प्रतिनिधी को चित्तौडगढ रेल्वे स्टेशन पर ज्ञापन सौपते हुए मांग कि की निम्बाहेडा रेल्वे फाटक के अण्डरब्रीज का कार्य शीघ्र चालू करवाने की मंाग रखी।
इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति, रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, सांसद चित्तौडगढ, जिला कलेक्टर चित्तौडगढ, मण्डल रेल प्रबन्धक रतलाम, उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेडा, आदि को ज्ञापन सौप कर निम्बाहेडा रेल्वे फाटक के अण्डरब्रीज का कार्य शीघ्र चालू करवाने की मंाग की।
निम्बाहेड़ा नीमच रोड़ रेल्वे फाटक पर अण्डरब्रीज निर्माण कार्य लम्बे समय से रूका हुआ होने से लम्बे समय से फाटक का आम रास्ता बन्द होने के कारण क्षेत्र के 150 गंाव के लोग, किसान और आने जाने वाले राहगिरों, यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है और निम्बाहेडा शहर के मोक्षधाम का मुख्य रास्ता होने से मृत अर्थियों को ले जाने मे बहुत लम्बे रास्ते से होकर जाना पड़ता हैं। उक्त अण्डरब्रीज का कार्य शुरू होकर 20 से 25 प्रतिशत कार्य होने के बाद लम्बे समय से बन्द हो गया है जिससे आम रास्ता बन्द है इसलिए उक्त फाटक के अधूर अण्डरब्रीज के कार्य को पुनः चालू करवाकर शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।
जयसिंह मीणा