एनडीपीएस एक्ट की धारा समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन 29 को

एनडीपीएस एक्ट की धारा समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन 29 को
X

पिपलिया स्टेशन । एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/29 को समाप्त करने एवं बावरी मोगिया समाज को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र को लेकर आ रही परेशानियों की मांग को लेकर  29 दिसम्बर 2023 को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा जाएगा। किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने बताया दोपहर 2 बजे पावागढ़ माताजी मंदिर से रैली के रुप में किसान, सामाजिक कार्यकर्ता, मल्हहारगढ़ विधानसभावासी गांधी चौराहा पिपलियामंडी पहंुचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपेंगे। जिसमें एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/29 को हटाने की मांग की जाएगी। साथ ही बावरी मोगिया समाज को एसटी (अनुसूचित जनजाति) के प्रमाण -पत्र जारी नही किए जाने से आ रही समस्याओं का निराकरण करने की मांग भी शामिल रहेगी। जोकचन्द ने समस्त विधानसभा वासियों से कार्यक्रम व रैली में पहंुचने का अनुरोध किया है।

Next Story