सहकारी समिति की दीवार तोड़ने एवं नियम विरुद्ध व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स निर्माण की जांच के लिए जिलाधीश को भेजा ज्ञापन 

सहकारी समिति की दीवार तोड़ने एवं नियम विरुद्ध व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स निर्माण की जांच के लिए जिलाधीश को भेजा ज्ञापन 
X

 गंगापुर SURESH SHARMA . कस्बे में कुछ समय से सुर्खियों में चल रहे सहकारी समिति की दीवार को तोड़ने के मामले में समिति के सदस्य रामप्रसाद माली ने जिलाधीश- भीलवाड़ा को ज्ञापन भेजकर बताया कि  1997 मैं तत्कालीन भू स्वामी राम किशन माली द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति गंगापुर द्वारा दीवार बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए वाद दायर किया था। जिसे न्यायालय ने 2008 में  खारिज कर दिया था।  उपरांत इसके नजदीक बन रहे व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स के  वर्तमान मालिक द्वारा समिति को बिना जानकारी दिए अवैध रूप से दीवार तोड़ दी गई। दीवार के स्थान पर व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स का मुख्य रास्ता दिया जाना प्रस्तावित है। भविष्य में समिति में आने जाने वाले किसानों, आम नागरिकों, वाहन और खाद बीज आदि लाने वाले ट्रकों को आने जाने में भारी असुविधा होनी तय है। समिति व्यवस्थापक द्वारा उपखंड अधिकारी एवं मुख्य प्रबंधक को भी सूचित किया गया। परंतु इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई। समिति के सदस्य रामप्रसाद माली ने बुधवार को पुनः जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की। पत्र में बताया कि व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स नियम विरुद्ध बनाया जा रहा है। नगर में अनेक व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स नियम विरुद्ध बने हुए हैं। सरेआम सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जा रहा है। कॉन्प्लेक्स भूस्वामी प्रभावशाली होने के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Next Story