बजरी माफियाओं के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

बजरी माफियाओं के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान में बजरी माफियाओ की मनमर्जी और बजरी के वैध खनन की आड़ में मनमाफिक दरों तथा राज्य राजमार्गो पर लिए जाने वाले टोल टैक्स से आम जन परेशान हैं। चूंकि आज प्रति टन बजरी के लिए 600 रूपये से अधिक राशि ली जा रही है और वैध खनन के नाम पर राजस्थान मे अधिकतर स्थानों पर एक ही समूह के पास बजरी खनन का ठेका है और उसकी आड में उस समूह द्वारा रोयल्टी नाकों पर अधिकतम बदमाशों को बैठा कर रखा जो आये दिन स्थानीय लोगो और किसानों को तंग करते हुए मनमर्जी से बजरी की दर लेते है। वहीं राजमार्गो पर टोल लेने से भी लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बजरी की दरों को कम करने व राज्य राजमार्गो को टोल फ्री करने की मांग को लेकर लगातार मांग कर रही है। लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन करके भी दोनों मांगो को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है और आज फिर से पुरे प्रदेश की जनता की भावना को आपके पास पहूंचा रहे हैं। ज्ञापन के दौरान सागर चैधरी, हर्षल पियाल, अजय जाट, रतन सेन, रोशन, रतन, शिव चैधरी, रतन, प्रकाश, सोनु, यशवन्त मेघवाल, श्रवण चैधरी एवं सैकडो पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।    
 

Next Story