18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सौपा ज्ञापन

18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सौपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा शिक्षक, शिक्षा, शिक्षार्थी हित को लेकर पारित 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिले भर में चलाये जा रहे ज्ञापन अभियान के तहत चित्तौड़ शाखा द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अनिल बारेसा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय आह्वान पर दिये जा रहे ज्ञापन की श्रृंखला में सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्थानान्तरण नीति बना डिजायर सिस्टम बंद करने, प्रबोधकों को पदोन्नति अवसर देने, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, 6 थ्री को विकल्प अनुसार स्वैच्छा से लागू करने, स्टाफिंग पैटर्न कर नए पद स्वीकृत करने, अंतर जिला स्थानान्तरण में संशोधन करने, उप प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती से भरने, शिक्षक सम्मेलनों के ऑन ड्यूटी लागू करने सहित 18 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन में मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 1 मई को शिक्षा निदेशालय बीकानेर के समक्ष धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराने तथा अग्रिम संघर्षात्मक कार्यवाही के निर्णय लिये जाने पर अवगत कराया गया। इस अवसर पर गोपाल स्वरूप त्रिपाठी, गोपेश कोदली, अजय सिंह राठौड़, दिनेश सालवी, किशन सालवी, रविन्द्र बैरवा, उमेश चाष्टा, सुभाष घारू, शिव कोदली, शंकरलाल मीणा, सूर्यकान्त तोलम्बिया, श्याम सिंह राजपूत, शम्भूसिंह चौहान, जयदीप शर्मा, विकास वैष्णव, अशोक जोशी, रजनीश साहू, कैलाश खटीक, जयकिशन हजूरी, शाहिद हुसैन, रविन्द्र जाखड़, नगेन्द्र सिंह, जगदीश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story