मणिपुर घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन
X
By - piyush mundra |24 July 2023 2:13 PM GMT
चित्तौड़गढ़। मणिपुर राज्य में दो कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बर दरिंदगी के वायरल विडियो एवं कुकी आदिवासी युवा डेविड का सिर काटकर बाड पर लटकाने की घटना को देखते हुए मणीपुर में राष्ट्रपति शासन लागु कराने, नफरती वैचारिक राजनीतिक, धार्मिक जहर रोकने एवं दोषीयों को कड़ी कानूनी सजा देने के लिये अखिल भारतीय बैरवा समाज ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान प्रकाश मेघवाल, गोपाल भील, गोपी लाल रेगर, रामेश्वर लाल, चम्पालाल, भेरूलाल बैरवा़, लादूलाल, प्रेमचन्द सालवी, रतन, गणेश, शंकर, हीरालाल, किशनलाल आदि उपस्थित रहे।
Next Story