ऑपरेशन में लापरवाही एवं मृत्यु को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। बस्सी निवासी जाहिद हुसैन कुरेशी की अपेंडिक्स के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने एवं उसकी मृत्यु हो जाने का आरोप लगाकर बस्सी के आम मुस्लिम समाज द्वारा राज्य सरकार से कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ऑपरेशन करने में 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के उपरान्त भी लापरवाही बरतने से मृत्यु हुई और शांतिपूर्वक मांग करने पर पिता सहित परिजनों पर डॉक्टर द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करा कर पीड़ितों को परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने रिश्वत लेने और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने, तुरंत निलंबित करने एवं उनके द्वारा किये गये झूठे मुकदमें वापस उठाने की मांग की गई। मांग नहीं माने जाने पर बड़ा आन्दोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन के दौरान जाहिर हुसैन, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, सिराजुद्दीन बरकाती, अब्दुल कदीर, फिदाउल मुस्तफा, शौकत अली, अब्दुल रसीद शेख, अताउल मुस्तफा सहित मुस्लिम समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।
पीएमओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग
गंगरार में अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शब्बीर हुसैन रंगरेज के नेतृत्व गंगरार अल्पसंख्यक कार्यकर्ता इकट्ठा होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पीएमओं डॉ दिनेश वैष्णव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष शब्बीर हुसैन रंगरेज ने बताया कि 9 जुलाई को जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ वैष्णव द्वारा बस्सी निवासी जाहिद हुसैन मुसलमान के 8 वर्षीय इकलौते पुत्र मोहम्मद हुसैन अपेंडिक्स ऑपरेशन करने हेतु 10 हजार रुपया रिश्वत राशि लेने हेतु उपरांत भी ऑपरेशन व उपचार में लापरवाही बरती जिससे बालक की मृत्यु हो गई। लापरवाही से घटित उक्तघटना के दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की शांतिपूर्वक मांग कर रहे है, मृतक बालक के पिता सहित परिजनों अन्य के खिलाफ डॉ दिनेश वैष्णव द्वारा अपने बचाव के लिए सरासर झूठा मुकदमा दर्ज करा कर पीड़ितों को परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है। समाजजनों ने डॉ वैष्णव सहित दोषी स्टाफ को तुरंत निलंबित करने, मृतक के परिजनों सहित अन्य निर्दाेष लोगों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांगे रखी गई। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अब्दुल कदीर, हसन खानसोरगर, अहमद नूर रंगरेज, मुबारक मंसूरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।