हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान द्वारा मंगलवार को उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संस्थान अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में उदयपुर संभाग स्तरीय मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आह्वान पर 42 वर्षों से अनवरत उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर न्यायाीक कार्य नहीं करते हुए न्यायालयो में उपस्थिति नहीं दी व बीकानेर में हाई कोर्ट बेंच वर्चुअल कोर्ट खोलने की घोषणा होने के बाद उदयपुर में भी शीघ्र हाई कोर्ट बेंच की मांग पुरी होने तक वर्चुअल कोर्ट खोलने की मांग रखी गई। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, रामेश्वरलाल तोतला, गोपालकृष्ण काबरा, अमित नाहर, प्रदीप काबरा, भेरूदास वैष्णव, भगवत सिंह गिलुंडिया,गोपाल जाट, एस.पी. सिंह, मालमसिंह, हीरालाल जाट, लोकेंद्र सिंह राणावत, पूरणमल, कालूलाल सुथार, मोहम्मद रईस, राजुगिरी गोस्वामी, रतन कुमावत, महेंद्र सिंह, प्रवीण कनोजिया, बगदीराम धाकड़, दीपक शर्मा, संदीप उपाध्याय, अजय विक्रम सिंह राठौड़, प्रमोद दाधीच, लोकेश कुमार मीणा आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।