कॉलेज छात्रावास की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
X
By - piyush mundra |2 March 2023 12:31 PM GMT
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज छात्रावास में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया ने बताया कि विगत कई दिनों से महाविद्यालय से संबंधित एक छात्रावास के विद्यार्थी नियमित रूप से विभिन्न समस्याओं से परेशान हो रहे है, जिसको लेकर गुरूवार को महाविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ द्वारा ज्ञापन सौंपाकर जल्द निराकरण न होने पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर कमल प्रजापत, गोवर्धन योगी, जयंत शर्मा, अभिषेक नीलमणि, निलेश मेनारिया, विपुल सिंह राणावत, राजेश गायरी, पूजा शर्मा, खुशी पांड्या, सुनील मीणा, अर्पित पहाड़िया, विकास मीणा, ओमाराम मीणा, सुनील मीणा, इंद्रजीत मीणा, दिनेश मीणा आदि कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
Next Story