अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जाड़ावत को सौंपा ज्ञापन
X
By - Bhilwara Halchal |3 April 2023 10:49 AM GMT
भीलवाड़ा । अहिल्याबाई होल्कर संघर्ष समिति गाड़री समाज के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संयोजक राजू गाडरी के नेतृत्व में मिला गाडरी समाज का निधि मंडल मंडल ने राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहां गाड़ी समाज की मांगों को मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के समक्ष रखूंगा गाडरी विभिन्न सरकारी भर्तियों में समाज ने 10 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मिला गाड़री समाज का प्रतिनिधि मंडल समाज के मांगों को समय रहते नहीं दिया ध्यान तो गाड़री समाज करेगा बड़ा जन आंदोलन गाड़री समाज कर रहा है लंबे समय से अहिल्याबाई होलकर बोर्ड गठन की मांग प्रतिनिधिमंडल में मोहन गाडरी एडवोकेट कांन जी गाडरी बिलिया कैलाश गाडरी सांवलिया जी महेश गाडरी पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई नारायण गाडरी खेड़लिया दूदा राम गाडरी कोटड़ी शंकर गाडरी ढोकलिया कैलाश गाडरी सहित समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Next Story