मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । दलित संगठनों ने दलित घुमंतू अधिकार मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पूनमनाथ सपेरा अंबेडकर युवा संगठन ब्लॉक रायपुर के अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक जन जागरण सेवा संस्थान रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल मेघवंशी के सानिध्य में उपखंड अधिकारी रायपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि बहन हेमलता बैरवा जो कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई किशनगंज जिला बारा में अध्यापिका (प्रबोधक) लेवल वन पर कार्यरत थी जिसको बिना किसी कारण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जिला बारा ने कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर 23 फरवरी को निलंबित कर दिया गया जिसको लेकर पूरे प्रदेश में दलित वर्ग में रोष व्याप्त है और बताया गया कि दलित वर्ग इस घटना को कभी नहीं सहेगा। ज्ञापन में मांग की है कि यदि समय रहते हेमलता बैरवा को पुनः प्रबोधक पद पर बहाल नहीं किया जाता है तो संपूर्ण राजस्थान में उग्र आंदोलन व धरने प्रदर्शन किए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार व प्रशासन की होगी । ज्ञापन में भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद सालवी, लादुलाल सालवी ईकाई अध्यक्ष ग्राम पंचायत पिता का खेड़ा, प्रहलाद सालवी, बंशी लाल सालवी, मुकेश सालवी, जगदीश सालवी, ओम प्रकाश सालवी, लादुलाल बैरवा, जोधा नाथ कालबेलिया, सहित संगठन कई पदाधिकारी व अन्य लोगों मौजूद रहे।