मेनाल का झरना गिरने लगा बना आकषर्ण का केंद्र

मेनाल का झरना गिरने लगा बना आकषर्ण का केंद्र
X

भीलवाड़ा हलचल हलचल भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर स्थित मेनाल प्रपात बरसात के साथ ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है वहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं रविवार को तो मेला सा लगता है।

पिछले दो दिनों की बरसात के बाद मेनाल का झरना चल पड़ा है

Next Story